इस्लामाबाद, 6 जनवरी : पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan and Afghanistan) के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (NSMC) ने यह जानकारी दी.
भूकंप के कारण किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान होने की जानकारी नहीं है. भूकंपीय केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में सतह से 173 किलोमीटर नीचे था. यह भी पढ़ें : America: अमेरिका में शख्स ने खुदकुशी से पहले परिवार के 7 लोगों को मारी गोली
हालांकि, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने दावा किया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 दर्ज की गई. एनएसएमसी ने कहा कि गिलगित, झेलम, चकवाल, पाकपट्टन, लक्की मारवात, नौशेरा, स्वात, मालाकंद और देश के अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.