Earthquake in America: अमेरिका के टेक्सास में 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके

अभी किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी और यह स्थानीय समयानुसार पांच बजकर 35 मिनट पर आया.

Earthquake Representative Image (Photo: PTI)

अभी किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी और यह स्थानीय समयानुसार पांच बजकर 35 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र मिडलैंड से 22 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तरपश्चिम में जमीन से करीब नौ किलोमीटर की गहरायी में स्थित था.

मिडलैंड में राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालय ने पहले ट्वीट कर चेतावनी दी थी कि यह टेक्सास राज्य के इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली भूकंप होगा. यह भी पढ़ें : Earthquake in USA: अमेरिका के टेक्सास में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई तीव्रता

यूएसजीएस के कोलराडो में राष्ट्रीय भूकंप सूचना केंद्र की भूभौतिकीविद जेना पर्सली ने कहा कि भूकंप के झटके 1,500 से अधिक लोगों ने महसूस किए. उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद कम तीव्रता का भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया.

Share Now

\