जरुरी जानकारी | बैंक कर्ज में 25 सितंबर को समाप्त पखवाड़े में 5.15 प्रतिशत वृद्धि

मुंबई, आठ अक्टूबर बैंकों से दिया जाने वाला कर्ज 25 सितंबर को समाप्त पखवाड़े में 5.15 प्रतिशत बढ़कर 102.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इस दौरान जमा राशि 10.51 प्रतिशत बढ़कर 142.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

रिजर्व बैंक के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े के अनुसार 27 सितंबर, 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 97.68 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 129.06 लाख करोड़ रुपये पर थी।

यह भी पढ़े | Fixed Deposit पर इन बैंकों में मिल रहा हैं सबसे जादा ब्याज, पैसे लगाने पर मिलेगा अच्छा फायदा.

इससे पहले, 11 सितंबर, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 5.26 प्रतिशत बढ़कर 102.24 लाख करोड़ रुपये और जमा 11.98 पतिशत बढ़कर 142.48 लाख करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर, गैर-खाद्य कर्ज वृद्धि अगस्त 2020 में घटकर 6 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 9.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

यह भी पढ़े | Tecno Mobile: टेक्नो के कैमोन सीरीज को 10 अक्टूबर को किया जाएगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स.

कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिये कर्ज आलोच्य माह में 4.9 प्रतिशत बढ़ा जबकि अगस्त 2019 में इसमें 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

सेवा क्षेत्र को कर्ज वृद्धि कम होकर 8.6 प्रतिशत रही जबकि अगस्त, 2019 में इसमें 13.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

उद्योग को दिये गये कर्ज में वृद्धि इस साल अगस्त में घटकर 0.5 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी माह में 3.9 प्रतिशत थी।

व्यक्तिगत कर्ज में अगस्त 2020 में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 15.6 प्रतिशत क वृद्धि हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)