मुंबई, तीन अप्रैल महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नये मामले सामने आये जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नये मामले सामने आये जो एक दिन में सबसे अधिक हैं।
विभाग ने कहा कि 1,84,404 और जांच की गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 2,03,43,123 हो गई है।
विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 84.49 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.88 प्रतिशत है।
बयान में कहा गया है कि 277 मौतों में से 132 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं।
उसने कहा कि दिन के दौरान कुल 37,821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,95,315 हो गई।
राज्य अब 4,01,172 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक जिन लोगों की जांच की गई उनमें से 14.52 प्रतिशत वायरस से संक्रमित पाये गए हैं।
विभाग ने कहा कि वर्तमान में 21,57,135 लोग घरों में पृथकवास में हैं जबकि 18,994 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं।
इससे पहले दिन में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक इस्तेमाल के लिए तय आक्सीजन आपूर्ति को भी चिकित्सकीय उपयोग के लिए निर्धारित करने पर विचार कर रही है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने समाचार पत्र मालिकों, संपादकों और वितरकों के साथ एक ऑनलाइन संवाद में कहा कि महामारी से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है कि राज्यव्यापी लॉकडाउन होगा या नहीं।
विभाग ने कहा कि नासिक मंडल में कोविड-19 के 8,418 नये मामले सामने आये जिनमें नासिक शहर के 2,459 नये मामले शामिल हैं।
पुणे मंडल में कोविड-19 के 12,268 नये मामले सामने आये जिनमें पुणे शहर में 5,778 मामले और पिंपरी चिंचवाड़ में 2,798 मामले शामिल हैं।
नागपुर मंडल में कोविड-19 के 5,747 नये मामले सामने आये जिनमें नागपुर शहर के 2,853 नये मामले शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)