श्रीनगर, 28 जुलाई जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 489 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,879 हो गई है।
वहीं इस अवधि में बांदीपोरा के चिकित्सा अधिकारी सहित 12 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई। जम्मू-कश्मीर में अबतक कुल 333 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 2134 नए मामले पाए गए: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारियो ने बताया, ‘‘ जम्मू-कश्मीर में गत 24 घंटे में 12 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई हैं ।’’
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 333 हो गई है जिनमें से 309 मौतें कश्मीर घाटी में जबकि 24 मौतें जम्मू क्षेत्र में हुई है।
यह भी पढ़े | असम विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर पाए गए कोरोना संक्रमित.
अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में चिकित्सा अधिकारी के तौर पर तैनात डॉ.शब्बीर मलिक उन 12 लोगों में शामिल हैं जिनकी मौत मंगलवार कोरोना वायरस की वजह से हुई है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा अटल डुल्लू, कश्मीर के चिकित्सा सेवा के निदेश सहित वरिष्ठ प्राशसनिक अधिकारियों ने डॉ.मलिक के निधन पर शोक और परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार शाम पांच बजे तक 489 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,879 हो गई है।
उन्होंने बताया कि सामने आए नये मामलों में 134 जम्मू क्षेत्र के हैं जबकि 355 नये मरीज कश्मीर घाटी के हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में 7,661 मरीज उपचाराधीन है जबकि 10,885 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई उनमें से 79 हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे थे।
अधिकारियों के मुताबिक कश्मीर के मध्य जिले श्रीनगर में 138 नये मामले आए जबकि जम्मू जिले में 43 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)