Coronavirus: आंध्र प्रदेश में COVID-19 के 477 नए मरीज, कुल संख्या 8,929 हुई

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 477 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले रविवार को बढ़कर 8,929 हो गए. बुलेटिन में बताया गया है कि पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 106 हो गया है. इसके अलावा 151 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

कोरोना वायरस/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अमरावती: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 477 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले रविवार को बढ़कर 8,929 हो गए. बुलेटिन में बताया गया है कि पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 106 हो गया है. इसके अलावा 151 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

यह भी पढ़े | कोरोना के चंडीगढ़ में अब तक 404 मरीज पाए जा चुके हैं: 21 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में बताया गया है कि 4,307 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4,516 है. एक जून को 'अनलॉक' शुरू होने के बाद से आंध्र प्रदेश में 5,253 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. 1540 मामले अन्य राज्यों से आए हैं जबकि 330 मामले अन्य देशों से आए हैं.

यह भी पढ़े | नेपाल अपने FM चैनलों पर बजा रहा भारत विरोधी गाने, कई क्षेत्रों पर बताया अपना अधिकार, उत्तराखंड के सीमांत गावं के लोगों ने रेडियो सुनना किया बंद.

68 दिन के लॉकडाउन के दौरान राज्य में रोजाना औसतन 54 मामले आ रहे थे जबकि एक जून के बाद यह औसत बढ़कर 262 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने जांच करने की क्षमता में इजाफा किया है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में हमने रिकॉर्ड 24,451 नमूनों की जांच की है जिनमें से 477 संक्रमित पाए गए हैं. विशेष मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) के एस जवाहर रेड्डी ने कहा कि 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी उच्च जोखिम वाली श्रेणी में आते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\