श्रीनगर, सात अगस्त जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 473 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा 13 और मरीजों की जान चली गई।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 23,927 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 449 हो गई है।
उन्होंने बताया कि सभी 13 मौतें कश्मीर घाटी में हुई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक घाटी में 415 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू क्षेत्र से 34 मरीजों की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 128 मामले हैं जबकि घाटी के 345 मरीज हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 7,260 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। 16,218 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं।
नए मामलों में 52 लोग ऐसे हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 123 नए मामले हैं। इसके बाद जम्मू जिले में 61 मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)