अगरतला, 29 अगस्त त्रिपुरा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 443 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 10,879 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर भारत ने टिड्डियों के प्रकोप को नियंत्रित किया: PM नरेंद्र मोदी.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के पांच और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 94 पर पहुंच गई।
अधिकारी ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 7,037 मरीज ठीक हो चुके हैं।
त्रिपुरा में वर्तमान में 3,729 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में कुल 2,64,658 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)