![Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/03/Amarnath-Yatra-380x214.jpg)
जम्मू, 27 मार्च : जम्मू-कश्मीर में प्रतिवर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा इस बार 30 जून से शुरू होगी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. दक्षिण कश्मीर स्थित हिमालयी क्षेत्र में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शन के लिए 43-दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के संबंध में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की.
सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘आज श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. तैंतालीस दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 30 जून से शुरू होगी और इसका समापन परम्परा के अनुरूप रक्षा बंधन के दिन होगा. हमने आगामी तीर्थयात्रा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विचार- विमर्श किया है.’’ यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में आसमान साफ रहने का अनुमान
अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किये जाने के कारण उस वर्ष अमरनाथ यात्रा बीच में ही रद्द कर दी गयी थी, जबकि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों- यानी 2020 और 2021 में सांकेतिक यात्रा की ही अनुमति दी गयी थी.