देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,270 नए मामले सामने आए, 11 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,270 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 16 सितंबर ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,270 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,62,920 हो गई है।

यह भी पढ़े | Monsoon Session: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम नहीं लेंगे संसद सत्र में भाग.

अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 656 पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,478 नए मामले सामने आए और संक्रमितों के संपर्क आए लोगों की तलाश के दौरान 1,792 मरीज सामने आए।

यह भी पढ़े | Suresh Raina Relative Murder Case: सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या का मामला पंजाब पुलिस ने सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार.

खुर्दा जिले में सर्वाधिक 876 मामले सामने आए। इसके अलावा कटक में 374 और पुरी में 287 मामले सामने आए हैं। पुरी और संभलपुर जिले में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि खुर्दा में दो और कालाहांडी, मयूरभंज तथा सुंदरगढ़ जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी कोविड-19 के 36,473 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 1,25,738 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\