देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, आठ दिसंबर पुडुचेरी में मंगलवार को 42 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 37,311 हो गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: भारत बंद का ताजा हाल, कहीं रुकी रेल तो कहीं सड़कें हुई ब्लॉक- देखें तस्वीरें.

हालांकि पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में कोविड-19 से किसी की मौत होने की जानकारी नहीं मिली।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले चौबीस घंटे में माहमारी से किसी की मौत होने की खबर नहीं मिली है।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: भारत बंद के बीच सिंघु बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसी तैनात.

संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 615 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अभी 388 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक कुल 36,308 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)