देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,180 नए मामले सामने आए, 13 मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,180 नए मामले सामने आए जिससे शुक्रवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,341 हो गई। वहीं, संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 682 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 18 सितंबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,180 नए मामले सामने आए जिससे शुक्रवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,341 हो गई। वहीं, संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 682 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | MP Assembly Bye-Polls: BJP को लगा बड़ा झटका, सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल.

उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,466 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 1,714 मरीज मिले।

अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिले में 688, कटक में 492 और जाजपुर में 184 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Tejashwi Yadav on Agriculture Reform Bills: तेजस्वी यादव बोले-एनडीए सरकार किसान-गरीब विरोधी, किसानों को होगा नुकसान.

उन्होंने कहा कि खुर्दा जिले में कोविड-19 के तीन, इनमें भुवनेश्वर का एक मरीज शामिल है, केंद्रपाड़ा और पुरी में दो-दो मरीजों की मौत हो गई।

इसके अलावा बरगढ़, बोलनगिर,गजपति,कटक, कंधमाल और मयूभंज में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी 37,140 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,33,466 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित 53 मरीजों की अन्य बीमारियों से मौत हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\