जमशेदपुर, 25 मार्च झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सूरज कालिंदी के तौर पर हुई है जो राजमिस्त्री का काम करता था।
पुलिस के मुताबिक, कालिंदी को शुक्रवार शाम को एक फोन आया जब वह डोबो इलाके स्थित अपने घर पर था। पुलिस के अनुसार फोन कॉल के बाद वह अपने घर से बाहर निकला तो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि हमलावर पीड़ित के परिचित थे लेकिन घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हालांकि, परिवार के सदस्यों को संदेह है कि घटना का कारण जमीन विवाद हो सकता है।
शेखर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)