पिछले दो वर्षों में 1.20 लाख विदेशियों सहित 4.40 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए: CM उमर अब्दुल्ला
Omar Abdullah (Photo- X/@OmarAbdullah)

जम्मू, 4 मार्च : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि पिछले दो वर्षों में 1.20 लाख विदेशियों सहित 4.40 करोड़ से अधिक पर्यटक जम्मू कश्मीर आए. उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन से रोजगार सृजन पर जोर दिया. मुख्यमंत्री अब्दुल्ला के पास पर्यटन विभाग का भी प्रभार है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वित्तीय वर्षों में विभाग के प्रचार, विज्ञापन और पर्यटन गतिविधियों के लिए 35.08 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

उन्होंने सदन को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में 12.54 करोड़ रुपये और 2024-25 में 22.54 करोड़ रुपये खर्च किए गए. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के सदस्य मुबारक गुल के एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में 1.20 लाख विदेशियों सहित 4.48 करोड़ तीर्थयात्री जम्मू कश्मीर आए. उन्होंने कहा कि 2023 में 2,11,24,674 पर्यटक और 2024 में 2,35,24,629 पर्यटक जम्मू कश्मीर आए, जिसमें से 2023 में 55,337 विदेशी पर्यटक और 2024 में 65,452 विदेशी पर्यटक यहां पहुंचे. यह भी पढ़ें : ओडिशा: एनएचआरसी ने केआईआईटी में नेपाली छात्र की मौत की जांच के आदेश दिए

अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं. उन्होंने माना कि यह क्षेत्र जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देता है, लेकिन इसकी सही संख्या का पता लगाने के लिए कोई औपचारिक सर्वेक्षण नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री ने सदन को यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों में पर्यटन विभाग की 59 परिसंपत्तियों को आउटसोर्स किया गया है.