Corona Pademic: तेलंगाना में कोविड-19 के 394 नए मामले, 3 की मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

हैदराबाद, तीन जनवरी: तेलंगाना (Telangana) में कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2.87 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,549 हो गई है.

राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में दो जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ग्रेटर हैदराबाद (Hyderabad) नगर निगम क्षेत्र में महामारी के सबसे ज्यादा 81 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद रंगारेड्डी और मेडचल मल्काजगिरि में क्रमश: 36 और 31 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े: COVID-19 New strain: ब्रिटेन से लौटे 37 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, केरल से सामने आए 5328 नए केस

राज्य में अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,87,502 हो गई है जिनमें से 2,80,565 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. तेलंगाना में इस समय 5,388 मरीजों का उपचार चल रहा है और शनिवार को 40,190 नमूनों की जांच की गई. राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 97.58 फीसदी है.