देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 386 नए मामले आए, 16 मौतें हुईं; संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 12 जनवरी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर एक प्रतिशत से काफी नीचे बनी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह जनवरी में नौवीं बार है जब दैनिक मामले 500 से कम आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि महानगर में संक्रमण के मामले 6.3 लाख हो गए। बीमारी से 16 और मौतें होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 10,707 हो गई।

एक जनवरी को दिल्ली में कुल 585 मामले दर्ज किए गए, जबकि दो जनवरी को 494 नए, तीन जनवरी को 424, चार जनवरी को 384, पांच जनवरी को 442, छह जनवरी को 654, सात जनवरी को 486, आठ जनवरी को 444, नौ जनवरी को 519, 10 जनवरी को 399 मामले सामने आए। 11 जनवरी को शहर में कोविड-19 के 306 नए मामले आए, जो सात महीने से अधिक समय में सबसे कम है।

दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या मंगलवार को घटकर 3,179 रह गई, जो पिछले दिन 3,354 थी। कोविड-19 संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, 38,706 आरटी-पीसीआर जांच और 37,207 रैपिड एंटीजन जांच सहित पिछले दिन की गईं 75,913 जांचों के बाद ये 386 नए मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,30,892 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बीच, कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेपच दिल्ली के केंद्रीय भंडारण केंद्र, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार दोपहर को पहुंच गई।

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लगभग तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण अभियान के पहले चरण के लिए कई सरकारी और निजी अस्पतालों समेत 89 केंद्रों को चुना है।

टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)