तमिलनाडु में एक बैंक के 38 कर्मी पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित, संक्रमणरोधन प्रक्रिया की गई पूरी
तमिलनाडु के तिरुचिराल्ली में एक अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक की मुख्य शाखा के कम से कम 38 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. बैंक और स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार जो ग्राहक बैंक आये थे उन्हें भी स्वेच्छा से कोरोना वायरस की जांच के कराने की सलाह दी गयी है.
तिरुचिराल्ली/तमिलनाडु, 26 जुलाई: तमिलनाडु के तिरुचिराल्ली में एक अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक की मुख्य शाखा के कम से कम 38 कर्मी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाये गये हैं. बैंक और स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार जो ग्राहक बैंक आये थे उन्हें भी स्वेच्छा से कोरोना वायरस की जांच के कराने की सलाह दी गयी है.
बैंक (Bank) की इस शाखा में पेंशनधारकों और ऋण आवेदकों समेत कई तरह के ग्राहक आते हैं. अधिकारियों के अनुसार बैंक में हाल ही में जनसमूह मेडिकल स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया था.
यह भी पढ़ें: सिक्किम में COVID-19 से मौत होने का पहला मामला आया सामने, 357 मरीजों का इलाज जारी
बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि संक्रमणरोधन प्रक्रिया आज पूरी हो गयी और सोमवार से बैंक में कामकाज शुरू हो गया. निगम के स्वास्थ्य अधिकारी उन ग्राहकों के संपर्क में है जो हाल ही बैंक गये थे.