ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले, कुल मामले बढ़ कर 414 हुए

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि नए मामलों में 29 मामले गंजम जिले से हैं और ये सभी लोग गुजरात के सूरत से लौटे हैं।

जमात

भुवनेश्वर, 12 मई ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में वायरस के मामले बढ़ कर 414 पर पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि नए मामलों में 29 मामले गंजम जिले से हैं और ये सभी लोग गुजरात के सूरत से लौटे हैं।

विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को 17 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए और इसी के साथ राज्य में उपचार के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़ कर 85 हो गई है।

गंजम में संक्रमण के कुल 154 मामले हैं और यह संख्या राज्य के कुल संक्रमित लोगों की 37.2 फीसदी है।

राज्य में कोविड-19 मामलों के प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कहा,‘‘ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने पर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इनमें से अधिकतर मामले उन लोगों से जुड़े हैं जो पृथक केन्द्रों में हैं और केवल एक मामला संक्रमित क्षेत्र से जुड़ा है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमारा अनुमान है कि संक्रमण के मामले तब बढ़ेगें जब प्रवासी नागरिक (एनआरओ) राज्य में आएंगे और हालांकि हमने उसके लिए इंतजाम कर लिए हैं।’’

उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 67,535 लोग रेलगाड़ियों, बसों और अन्य माध्यमों से यहां पहुंच चुके हैं।

इस बीच, राज्य सरकार ने संक्रमित पाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती करने अथवा उन्हें पृथक-वास में रखने के केन्द्र के दिशा-निर्देशों में मामूली बदलाव किए हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. महापात्रा ने कहा,‘‘ अब हम ऐसे लोग जिनमें बेहद मामूली लक्षण हैं अथवा जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं उनका घरों पर ही उपचार कर पाएंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\