देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 3,631 नए मामले, आठ और लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोविड-19 के 3,631 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,411 हो गई। वहीं, आठ लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 522 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, तीन सितम्बर ओडिशा में कोविड-19 के 3,631 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,411 हो गई। वहीं, आठ लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 522 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 2,214 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए। वहीं 1,417 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए।

यह भी पढ़े | Facebook ने विवादों के बीच अपनी सर्विस की शर्तों में किया बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर से होगा लागू.

उन्होंने बताया कि नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों में सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक 722 नए मामले खुर्दा जिले में सामने आए। इसके बाद कटक में 370, मयूरभंज में 365 और बारगढ़ में 238 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | PUBG Ban in India: भारत सरकार के पबजी बैन का मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत, कहा-बच्चों के मानसिक स्वास्थ पर पड़ रहा था बुरा प्रभाव.

उन्होंने बताया कि अन्य 24 जिलों मे 200 से कम नए मामले सामने आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कोविड-19 के आठ और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।’’

वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 28,763 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 84,073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 19,50,591 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 59,492 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\