नयी दिल्ली, 9 अक्टूबर : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में दाखिले के लिए जारी पहली कटऑफ सूची के तहत 36,130 विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के बाद विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आधी से कुछ ज्यादा सीटें भर चुकी हैं. विश्वविद्यालय को एक अक्टूबर को घोषित पहली कट ऑफ सूची के तहत 60,904 आवेदन मिले थे. आठ कॉलेजों ने पहली सूची में 10 पाठ्यक्रमों के लिए अपना कट ऑफ 100 फीसदी रखा था.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस सूची के लिए दाखिला प्रक्रिया शुक्रवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर खत्म हो गई और भुगतान के लिए भी यह अंतिम तारीख थी. इस समय तक 36,130 विद्यार्थियों ने फीस जमा कर दी थी. यह भी पढ़ें : क्रूज ड्रग्स केस में NCB की बड़ी कार्यवाही, प्रोड्यूसर Imtiyaz Khatri के घर और ऑफिस पर छापेमारी
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 70,000 सीट हैं. विश्वविद्यालय की दूसरी कट ऑफ सूची शनिवार को जारी होगी और प्राचार्यों ने कट ऑफ अंक में सिर्फ 0.5 से एक फीसदी तक की कमी की बात कही है.