अगरतला, 26 अक्टूबर त्रिपुरा में सोमवार को 36 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,257 हो गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या काफी अधिक रही। राज्य में 183 और लोग बीमारी से ठीक हुए।
त्रिपुरा में वर्तमान में 1,848 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 340 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। इस बीमारी से कुल 28,046 लोग ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिले में 178 मौतें हुई हैं।
उन्होंने बताया कि 23 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 के लिए अब तक 4,49,202 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)