देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 के 36 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 26 अक्टूबर त्रिपुरा में सोमवार को 36 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,257 हो गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या काफी अधिक रही। राज्य में 183 और लोग बीमारी से ठीक हुए।

यह भी पढ़े | Man Raped Dog in Navi Mumbai: नेरूल रेलवे स्टेशन पर कुत्ते के साथ दरिंदगी, दिहाड़ी मजदूर को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

त्रिपुरा में वर्तमान में 1,848 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 340 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। इस बीमारी से कुल 28,046 लोग ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिले में 178 मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़े | Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2020: इस दिन आ सकते हैं राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड.

उन्होंने बताया कि 23 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 के लिए अब तक 4,49,202 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)