मर्जायून (लेबनान), 23 सितंबर : लेबनान में हुए इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 356 हो गयी, जिनमें 24 बच्चे भी शामिल हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. यह हमला 2006 के इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद सबसे घातक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 1,240 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या 2020 में बेरूत के बंदरगाह पर हुए विनाशकारी विस्फोट के मृतकों से अधिक है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में आर्मेनिया के अपने समकक्ष पाशिनयान से मुलाकात की
उस वक्त एक गोदाम में रखे गए सैकड़ों टन 'अमोनियम नाइट्रेट' में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 218 लोग मारे गए और 6,000 से अधिक घायल हो गए थे.