जयपुर, नौ जनवरी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों की मौत का क्रम जारी है और ऐसे 356 और मामले सामने आने के बाद शनिवार को राज्य में पक्षियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2512 तक पहुंच गया।
राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित 11 जिलों में पक्षियों में ऐवियन इंफ्लूऐंजा एन5एन8 वारयस संक्रमण का पता चला है। हालांकि, शनिवार को सामने आए नतीजों में किसी नमूने में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
पशुपालन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शनिवार को राज्य में 257 कौवे, 16 मोर, 29 कबूतर और 54 अन्य पक्षियों सहित कुल 356 पक्षियों की मौत हुई। शनिवार तक कुल मिलाकर 1963 कौवे, 152 मोर व 122 कबूतरों की मौत राज्य में हो चुकी है।
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के मद्देनजर लोगों से सावधान रहने की अपील शनिवार को की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)