उत्तर प्रदेश रायबरेली जा रहे 35 मजदूरों को रास्ते में रोककर वापस भेजा गया

उन्होंने कहा कि मजदूरों को समझा-बुझाकर उनके घरों को वापस भेज दिया गया।

जमात

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल दिल्ली में अपने परिवारों के साथ उत्तर प्रदेश के रायबरेली जा रहे लगभग 35 मजदूरों को पुलिस ने रोककर वापस भेज दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मजदूरों को समझा-बुझाकर उनके घरों को वापस भेज दिया गया।

पुलिस ने कहा कि ये मजदूर दक्षिणी दिल्ली की अंबेडकर नगर कॉलोनी में आया नगर पहाड़ी में रहते हैं। उन्हें मंगलवार रात दक्षिण दिल्ली के जोनापुर गांव में रोका गया था।

अधिकारियों ने कहा कि जब पुलिस ने उसने पूछा कि दिल्ली में उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें बताया था कि रायबरेली में मजदूरों को काम मिलना शुरू हो चुका है. लिहाजा वे काम की तलाश में वहां जा रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मजदूरों को समझा-बुझाकर लॉकडाउन के दौरान दिल्ली नहीं छोड़ने के लिये कहा गया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद वे अपने घरों को लौट गए।

वहीं दूसरी ओर, हरियाणा के पानीपत से आ रहे 13 मजदूरों को पुलिस ने बुधवार को रोक आश्रय गृह भेज दिया। उनके साथ चार बच्चे भी थे।

पुलिस ने कहा कि वे पैदल ही उत्तर प्रदेश के झांसी जा रहे थे। उन्हें दोपहर का भोजन और बच्चों को दूध दिया गया। इसके बाद उन्हें आश्रय गृह में भेज दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\