देश की खबरें | असम में आग लगने से 35 मकान जलकर राख, कोई हताहत नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के जोरहाट शहर की हरिजन कॉलोनी में शनिवार को भीषण आग लगने से कम से कम 35 मकान जलकर राख हो गए। अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने में पांच घंटे लग गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जोरहाट (असम), 21 नवंबर असम के जोरहाट शहर की हरिजन कॉलोनी में शनिवार को भीषण आग लगने से कम से कम 35 मकान जलकर राख हो गए। अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने में पांच घंटे लग गए।

जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपरांजी कोराटी ने कब्रिस्तान रोड स्थित घटनास्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़े | G20 Riyadh Summit: पीएम मोदी ने जी 20 सम्मेलन में कहा- द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना महामारी.

उन्होंने कहा कि छठ पूजा के चलते अधिकतर लोग घर से बाहर थे, इसलिये कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

कोराटी ने कहा, ''इनमें से एक घर के बिजली इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी।''

यह भी पढ़े | HDFC Bank Down?: एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग UPI, ऑनलाइन और कार्ड पेमेंट नहीं कर रहा है काम, बैंक ने बताया तकनीकी समस्या.

उन्होंने कहा कि इस दौरान 10 एलपीजी सिलेंडर फट गए और दो मोटरसाइकिलें, फर्नीचर, कपड़े और बर्तन जलकर राख हो गए।

उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिये दमकल की पांच गाड़ियों को लगाया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\