पुडुचेरी, 24 अगस्त पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 345 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,859 हो गई तथा तीन महिलाओं सहित पांच और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री मलाडी कृष्ण राव ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोविड-19 के 345 नए मामले 1,192 नमूनों की जांच के बाद सामने आए। पिछले 24 घंटे के दौरान 285 और मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े | CWC मीटिंग में BJP से सांठगांठ से बड़ा हंगामा, राहुल गांधी के बचाव में उतरे गुलाम नबी आजाद, कही ये बात.
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल 10,859 मामलों में से 3,753 रोगी उपचाराधीन हैं और 6,942 मरीजों को अब तक छुट्टी दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 164 हो गई है।
मंत्री ने कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वालों में से अधिकतर को और भी बीमारियां थीं तथा उनकी आयु 56 से 61 वर्ष के बीच थी।
यह भी पढ़े | Coronavirus Outbreak: यूजीसी ने उच्च शिक्षा, अनुसंधान संस्थानों को आरटी-पीसीआर मशीनें उपलब्ध कराने को कहा.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अभी तक 64,652 नमूनों की जांच की है और उनमें से 52,169 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
राव ने सप्ताहांत में दो दिन के पूर्ण लॉकडाउन का पक्ष लिया ताकि संक्रमण के मामलों में कमी लाई जा सके और कहा कि वह राज्यस्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को दो दिवसीय लॉकडाउन का सुझाव देंगे।
उन्होंने लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की।
अमित नेत्रपाल
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)