देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 343 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, चार अक्टूबर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 343 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार यानी 29,089 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण पांच और लोगों की मौत होने से केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की कुल संख्या 539 तक पहुंच गई है।

रविवार को सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पतालों से 419 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 23,763 हो गई।

यह भी पढ़े | Delhi School News: कोरोना संकट के बीच शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बोले- राजधानी दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल.

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 4,787 रोगी उपचाराधीन हैं।

उन्होंने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस अवधि में कुल 3,725 नमूनों की जाचं की गई। स्वास्थ्य विभाग अब तक 2,02,784 नमूनों की जांच कर चुका है।

यह भी पढ़े | Delhi Air Quality Index: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार तक खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका, एयर क्वालिटी आज ‘मध्यम श्रेणी’ में दर्ज.

मंत्री ने कहा कि पुडुचेरी में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 81.69 प्रतिशत है।

राव ने बताया कि एक व्यक्ति की यहां मौत हुई, जबकि कराइकाल के सरकारी अस्पताल में एक 81 वर्षीय महिला सहित चार अन्य लोगों की मौत हुई।

मृतक 30-81 आयु वर्ग के थे और उनमें से अधिकांश को अन्य बीमारियां थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के बाद पुडुचेरी में पर्यटकों का आवागमन बढ़ा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)