देश की खबरें | अरुणाचल में कोविड-19 के 342 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

ईटानगर, 29 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 342 नए मामले आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,142 पर पहुंच गयी।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि पिछले दो दिनों में अस्पतालों में इलाज के दौरान तीन और मरीजों की मौत होने से कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 224 हो गयी।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 109 नए मामले आए। इसके बाद लोअर सुबनसिरी में 48, ईस्ट सियांग में 23, वेस्ट कामेंग में 22, पापुमपारे में 14 और लोहित, अपर सुबनसिरी तथा लोअर दिबांग वैली में 13-13 मामले आए। बाकी के नए मामले कई अन्य जिलों से आए।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 325 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए जिससे पूर्वोत्तर राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42,617 हो गयी है। राज्य में अभी 4,301 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं।

जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के लिए 9,21,482 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से 6,647 नमूनों की जांच बुधवार को की गयी और संक्रमण दर 5.14 प्रतिशत दर्ज की गयी।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अभी तक 8,41,256 लोगों ने कोविड-19 टीके की खुराक ली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)