Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 3,376 नये मामले आए सामने, 45 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,376 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,27,459 हो गयी। वहीं 45 और रोगियों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 6,245 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, आठ अक्टूबर. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,376 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,27,459 हो गयी। वहीं 45 और रोगियों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 6,245 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई.

बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के अब तक 3,78,662 रोगी स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। प्रदेश में 42,552 उपचाराधीन मामले हैं जिसमें से 20,205 घर पर पृथकवास में हैं. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक 45 मौतों में से आठ लखनऊ से, तीन-तीन प्रयागराज, वाराणसी में हुई हैं. नये मामलों में सबसे ज्यादा 403 मामले लखनऊ से, 189 प्रयागराज, 189 गाजियाबाद और 180 गोरखपुर के हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: कोरोना संकट के बीच यूपी से अच्छी खबर, कोविड-19 से रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 77.33 हुआ

बुधवार को प्रदेश में एक लाख 67 हजार जांच की गई. इस प्रकार अब तक प्रदेश में एक करोड़ 13 लाख जांच की जा चुकी हैं.

Share Now

\