देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 335 नए मामले आए, मृतकों की संख्या 1,800 के पार पहुंची

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में शनिवार को कोविड​​-19 के कारण चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,800 के पार हो गई, जबकि संक्रमण के 335 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,23,364 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 12 दिसंबर ओडिशा में शनिवार को कोविड​​-19 के कारण चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,800 के पार हो गई, जबकि संक्रमण के 335 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,23,364 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से मौत के चार नये मामले आए, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,802 हो गई। सुंदरगढ़ में दो और बालासोर एवं मलकानगिरी जिलों से एक-एक मौत हुई है।

यह भी पढ़े | West Bengal: बीजेपी- TMC में बढ़ी रार, जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने 3 IPS अफसरों को डेपुटेशन पर केंद्र बुलाया.

खुर्दा जिला में अब तक कुल 308 मौतें हुई हैं। इसके बाद गंजाम में 245, सुंदरगढ़ में 154, कटक में 137 और पुरी में अब तक 110 मौतें हुई हैं।

राज्य में आए 335 नए मामलों में से 193 अलग-अलग पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी का पता संपर्क ट्रेसिंग के दौरान चला।

यह भी पढ़े | UP के सरकारी अस्पतालों में 10 साल तक सेवा करें या 1 करोड़ का जुर्माना दें- योगी सरकार ने PG मेडिकल छात्रों के लिए बदला नियम.

उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ में सबसे अधिक 52 मामले दर्ज किए गए, उसके बाद खुर्दा में 31 और मयूरभंज में 29 मामले सामने आए।

तीन जिले- गजपति, कंधमाल और सुबर्नपुर में शुक्रवार से कोई मामला सामने नहीं आया है।

ओडिशा में वर्तमान में 3,231 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,18,278 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कोविड​​-19 के लिए अब तक 63.45 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को 32,998 जांच की गई। राज्य में संक्रमण दर 5.1 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\