देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,326 नए मामले, 15 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, चार अक्टूबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,326 नए मामले रविवार को सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,32,713 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में 15 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 907 हो गई।

यह भी पढ़े | Delhi School News: कोरोना संकट के बीच शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बोले- राजधानी दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल.

विभाग ने बताया कि जिन 15 लोगों की मौत हुई है, उनमें खुर्दा और कटक जिले के तीन-तीन जबकि केंद्रपाड़ा के दो मरीज शामिल हैं। वहीं बौद्ध, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, क्योंझर, कोरापुट, मल्कानगिरि और सम्बलपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

कोरोना वायरस से संक्रमित 53 और मरीजों की मौत हुई है लेकिन सरकार ने उनकी मौत की वजह दूसरी बीमारियों को बताया है।

यह भी पढ़े | Delhi Air Quality Index: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार तक खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका, एयर क्वालिटी आज ‘मध्यम श्रेणी’ में दर्ज.

कुल सामने आए नए मामलों में 1,945 संक्रमित पृथकवास केंद्रों के हैं जबकि 1,381 संक्रमित मरीजों का पता संपर्क तलाश के दौरान चला है। खुर्दा में सबसे ज्यादा 638 नए मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर खुर्दा जिले का ही हिस्सा है। इसके बाद कटक में 268 और जाजपुर में 148 मामले सामने आए हैं।

राज्य में 33,559 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 1,98,194 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक 34.40 लाख नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 45,570 नमूनों की जांच शनिवार को हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)