देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 330 नए मामले, छह और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 330 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9,261 हो गई है।
श्रीनगर, आठ जुलाई जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 330 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9,261 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में छह और लोगों की कोविड-19 से मौत होने के साथ जम्मू-कश्मीर में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है।
यह भी पढ़े | देश के व्यस्त रूटों पर जल्द दौड़ेंगी 151 प्राइवेट हाईस्पीड ट्रेनें, रेलवे ने पेश किया खाका.
उन्होंने बताया कि सभी छह मौत कश्मीर में हुई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कुल 149 मौत में 14 जम्मू क्षेत्र में और 135 मौत कश्मीर घाटी में हुई हैं।
यह भी पढ़े | बीजेपी को पूरा भरोसा, पश्चिम बंगाल में 2021 में बनकर रहेगी सरकार.
उन्होंने बताया कि नये मामलों में 59 जम्मू में और 271 घाटी में सामने आए हैं।
जम्मू-कश्मीर में 3,545 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 5,567 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि बुधवार को सामने आए नये मामलों में 30 वे लोग हैं जो हाल में देश के दूसरे हिस्सों से जम्मू्-कश्मीर लौटे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि कुल संक्रमितों में 7,319 मामले कश्मीर में जबकि 1,942 जम्मू क्षेत्र में सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)