Odisha: ओडिशा में महिला की हत्या के आरोप में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया
ओडिशा के गंजम जिले में 50 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में बृहस्पतिवार को कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ब्रह्मपुर (ओडिशा), 28 अक्टूबर : ओडिशा के गंजम जिले में 50 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में बृहस्पतिवार को कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला के पति द्वारा एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उन्हें ''प्रताड़ित'' किया जा रहा है. उन्होंने कहा, उक्त घटना कबीसूर्या नगर थाना क्षेत्र के मधुरचुआ गांव की है.
पुलिस ने कहा कि बटु नायक के खिलाफ अपशब्द कहने और हमला करने के आरोप में युधिष्ठिर नायक द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार रात उसके घर पर हमला किया. पुरुषोत्तमपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रजनीकांत सामल ने कहा कि गांव में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: पति के गहने गिरवी रखने से परेशान महिला ने आत्महत्या की
उन्होंने बताया कि 20 महिलाओं समेत 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने युधिष्ठिर के परिवार पर जादू टोना करने का संदेह करते हुए एक महीने पहले उन्हें निशाना बनाया था. हालांकि, पुलिस ने कहा कि बुधवार रात के हमले का जादू टोना करने के आरोप से कोई संबंध नहीं है.