देश की खबरें | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले

आइजोल, 11 मई मिज़ोरम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में आठ अधिक हैं। इसके बाद से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,27,794 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड​​-19 के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा 697 पर स्थिर रहा, क्योंकि पिछले दिन किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर पिछले दिन 5.48 प्रतिशत से बढ़कर 7.73 प्रतिशत हो गई, क्योंकि मंगलवार को 427 नमूनों की जांच के दौरान 33 नए मामलों का पता चला।

मिजोरम में वर्तमान में कोविड-19 के 200 उपचाराधीन मरीज़ हैं, जबकि 2,26,897 लोग अब संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से मंगलवार को 34 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 से ठीक होने की दर 99.60 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है।

राज्य में टीकाकरण अधिकारी लालमुआनावमा जोंगटे के अनुसार, मंगलवार तक 8.51 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)