देश की खबरें | त्रिपुरा में 321 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, पांच की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 31 अगस्त त्रिपुरा में सोमवार को 321 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,647 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में पांच कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलकार अबतक त्रिपुरा में 103 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है।

यह भी पढ़े | Prices of Vegetables Spike: आसमान छू रही सब्जियों की महंगाई, रसोई का बजट बिगड़ा.

अधिकारी के मुताबिक जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें चार पश्चिमी त्रिपुरा जिले और एक खोवाई जिले का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 4,092 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,433 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें से 204 मरीज गत 24 घंटे में ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़े | Three Lashkar-e-Taiba Terrorists Arrested: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लश्कर-ए-तैयबा के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार.

अधिकारी के मुताबिक 19 संक्रमितों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया है।

उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अबतक 2,71,173 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)