Coronavirus Cases Update: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 31,522 नए मामले दर्ज, कुल आकड़ा 97 लाख के पार; 1.41 लाख से अधिक की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,521 नये मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गयी. संक्रमण से 412 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,41,772 हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक हैं संक्रमण से अब तक 92,53,306 लोग ठीक हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 94.74 प्रतिशत हो गयी है.

(File Image)

नई दिल्ली, 10 दिसंबर: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 31,521 नये मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गयी. संक्रमण से 412 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,41,772 हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक हैं संक्रमण से अब तक 92,53,306 लोग ठीक हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 94.74 प्रतिशत हो गयी है. कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही. देश में 3,72,293 मरीजों का उपचार चल रहा है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.81 प्रतिशत है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गयी. इसके बाद 16 सितंबर को संक्रमण के 50 लाख से ज्यादा मामले हो गए और 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक बुधवार को 9,22,959 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 15,07,59,726 जांच हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना के मामले 6.8 करोड़ के पार, 15.5 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 412 और लोगों की मौत हो गई. इनमें से महाराष्ट्र में 75, दिल्ली में 50, पश्चिम बंगाल में 47, केरल में 35, हरियाणा में 26 और कर्नाटक तथा उत्तर प्रदेश में 20-20 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 1,41,772 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें महाराष्ट्र में 47,902, कर्नाटक में 11,900, तमिलनाडु में 11,836, दिल्ली में 9,813, पश्चिम बंगाल में 8,867, उत्तर प्रदेश में 7,987, आंध्र प्रदेश में 7,045 और पंजाब में 4,980 मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज पहले से गंभीर रोगों से ग्रस्त थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\