चंडीगढ़, 29 मई पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 125 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,305 हो गई, वहीं कोविड-19 के 3,102 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,62,831 हो गई। यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन से मिली।
इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या शुक्रवार के 44,964 मामलों से घटकर 42,177 हो गई। मरने वाले 125 मरीजों में से 14-14 मरीजों की मौत क्रमश: लुधियाना और बठिंडा में, अमृतसर में 12, फाजिल्का में 11 और संगरूर में नौ लोगों की मौत हुई है।
इसमें कहा गया है कि राज्य में संक्रमण की दर 4.56 प्रतिशत है। वहीं 5,698 और मरीजों के ठीक होने से अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,06,349 हो गई है।
इसमें कहा गया है कि 326 मरीज हैं जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, 4,918 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 878 अन्य मरीजों की हालत नाजुक है।
राज्य में जांच के लिए अब तक कुल 91,42,425 नमूने एकत्र किए गए हैं।
चंडीगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के 163 नये मामले सामने आए जबकि शुक्रवार को संक्रमण के 161 मामले सामने आए थे।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, संक्रमितों की कुल संख्या 59,740 है।
इसमें कहा गया है कि यहां कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे यहां मृतक संख्या बढ़कर 740 हो गई। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन मामलों की संख्या शुक्रवार को 2,758 से घटकर 2,466 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि 450 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे यहां अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 56,534 तक पहुंच गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)