देश में अब तक 308 लोग कोरोना वायरस के शिकार, संक्रमितों की संख्या 9,152 पर पहुंची

देश में कोरोना वारयस वैश्विक महामारी के कारण 35 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 308 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,152 हो गई. संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल : देश में कोरोना वारयस वैश्विक महामारी के कारण 35 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 308 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,152 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 7,987 लोग संक्रमित हैं , 856 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

रविवार रात से अब तक 35 और लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में 22 , दिल्ली में पांच, गुजरात में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और तमिलनाडु, झारखंड एवं आंध्र प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कारण मारे गए 308 लोगों में से सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में इस संक्रमण से 149, मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 25 और दिल्ली में 24 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के 221 नए मामले दर्ज, 22 लोगों की गई जान, संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 1982

पंजाब और तमिलनाडु में 11-11 लोगों और तेलंगाना में नौ लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में सात-सात, कर्नाटक में छह, उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन, केरल एवं झारखंड में दो-दो, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है.

हालांकि विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों की पीटीआई- की गणना के अनुसार रविवार तक कम से कम 327 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों ने जो आंकड़ों मुहैया कराए हैं, उनमें बड़ा अंतर है.

Share Now

\