देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 305 नए मामले, 541 लोग संक्रमण मुक्त हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 14 दिसंबर आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 305 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि दो और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

सोमवार सुबह खत्म हुए बीते 24 घंटे में 591 और मरीजों ने संक्रमण को मात दी।

यह भी पढ़े | Gmail, YouTube Down Globally: जीमेल, यूट्यूब हुआ डाउन, दुनियाभर में गूगल की सेवा को लेकर यूजर्स परेशान.

सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,75,836 हो गई है जबकि संक्रमण दर 8.05 प्रतिशत है।

प्रदेश में कोविड-19 के लिये अब तक 1.08 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।

यह भी पढ़े | New Farm Laws: हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 10 किसान संगठनों ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा ज्ञापन.

प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.65 प्रतिशत है। अबतक कुल 8,64,049 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 4,728 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

प्रदेश में मृतक संख्या 7,059 पहुंच गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)