देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 3,028 नये मामले, 27 मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,028 नये मामले सामने आए और महामारी से 27 मरीजों की मौत हो गई।

नयी दिल्ली, दो फरवरी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,028 नये मामले सामने आए और महामारी से 27 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.73 प्रतिशत दर्ज की गई।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,35,979 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 25,919 पर पहुंच गयी।

इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 2,683 नये मामले सामने आए थे और 27 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 5.09 प्रतिशत हो गयी है।

गौरतलब है कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नये मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नये मामले घट रहे हैं। राजधानी में 15 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पहुंच गयी थी।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए 15,426 बिस्तर आरक्षित हैं, जिनमें से 1400 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,870 हो गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान 63,982 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। राजधानी में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 35,961 पर बनी हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\