देश की खबरें | बिहार में संक्रमण के 3021 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में सोमवार को कोविड-19 के 3021 नए मामले आए तथा संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गयी ।
पटना, 10 अगस्त बिहार में सोमवार को कोविड-19 के 3021 नए मामले आए तथा संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गयी ।
नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 82,741 हो गयी है।
राज्य में संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 21 और व्यक्ति की मौत हो गयी। अब तक 450 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना में सात, मुंगेर एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, भागलपुर, गया, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा, पश्चिम चंपारण, सुपौल एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
यह भी पढ़े | Tamil Nadu Mobile Phone Blast: तमिलनाडु में मोबाइल फोन विस्फोट, महिला समेत उसके दो बच्चों की झुलसकर मौत.
संक्रमण से कुल मौतों में पटना में 88, भागलपुर में 37, गया में 29, रोहतास में 23, नालंदा एवं मुंगेर में 22—22, मुजफ्फरपुर में 17, भोजपुर एवं पूर्वी चंपारण में 16—16, वैशाली में 14 मरीजों की मौत हुई है।
संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला के 13892, भागलपुर के 3524, मुजफ्फरपुर 3476, नालंदा के 3195, रोहतास के 3073, गया के 2965, बेगूसराय के 2994, कटिहार के 2548 मामले शामिल हैं ।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 75,346 नमूनों की जांच की गयी और 2824 मरीज ठीक हुए ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)