महाराष्ट्र: ठाणे के ग्रामीण इलाकों में COVID-19 अस्पतालों में लगाए गए 300 अतिरिक्त बिस्तर
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 300 अतिरिक्त बिस्तर मुहैया कराए गए हैं. इस बीच लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए नवी मुंबई महानगरपालिका ने शुक्रवार को महज एक दिन में 1.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया.
ठाणे, 11 जुलाई: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 300 अतिरिक्त बिस्तर मुहैया कराए गए हैं. जिले के स्वास्थ्य अधिकारी मनीष रेंगे ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 मरीजों के लिए कम से कम और 500 बिस्तर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके साथ ही ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में बिस्तरों की संख्या 2,000 तक हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि जिला सिविल अस्पतालों और भिवंडी में आईजीएम अस्पताल के अलावा ठाणे के अन्य सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध कराए गए हैं. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार अभी तक ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के 2,819 मामले आए हैं जबकि क्षेत्र में इस संक्रामक रोग से 78 लोगों की मौत हो चुकी है.
अधिकारी ने बताया कि ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में मृत्यु दर 2.77 प्रतिशत है और स्वस्थ होने की दर 34.69 प्रतिशत है. इस बीच लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए नवी मुंबई महानगरपालिका ने शुक्रवार को महज एक दिन में 1.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)