देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नए मामले, कुल 739 मामले

पुडुचेरी, एक जुलाई पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 739 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के कुल 426 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | मध्यप्रदेश में कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार : 1 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुधवार की सुबह दस बजे तक पिछले चौबीस घंटे में 301 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

पुडुचेरी में अभी तक कोविड-19 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | कर्नाटक: चरवाहे में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 47 बकरियों को किया गया क्वारेंटाइन.

पुडुचेरी से तमिलनाडु चले गए कोविड-19 के पांच मरीज मिलाकर संक्रमण के कुल 739 मामले सामने आ चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि 634 नमूनों की जांच करने के बाद संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)