नेपाल में कोरोना वायरस के 30 नये सामने आये, संक्रमितों की कुल संख्या 487 हुई

काठमांडू, 22 मई नेपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 30 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 487 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 से 21 और लोगों को पूरी तरह से स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इस तरह कोरोना वायरस से अब तक 70 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित हुए 30 लोगों में से नौ लोग कपिलवस्तु जिले से है जिनमें 24 से 53 वर्ष की आयु के आठ पुरुष और एक आठ वर्षीय बालिका शामिल हैं।

इसी तरह सर्लाही जिले में 22 से 39 वर्ष की आयु के 14 पुरुष और 18 वर्षीय एक महिला इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। चितवन जिले में 73 वर्षीय एक महिला संक्रमित पाई गई है।

इस महामारी के शेष नये मामले नवलपरासी जिले से सामने आये है जिनमें 33 से 74 वर्ष की आयु के चार पुरुष और 15 वर्षीय एक किशोरी शामिल हैं।

देश में 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था जो दो जून तक प्रभावी रहेगा। नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक स्थगित कर किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)