देश की खबरें | पंजाब में सामने आये कोरोना वायरस के 298 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस के 298 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,94,883 हो गई, जबकि 11 और मरीजों की इस संक्रमण से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15,991 हो गई है।

चंडीगढ़, 27 जून पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस के 298 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,94,883 हो गई, जबकि 11 और मरीजों की इस संक्रमण से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15,991 हो गई है।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज घटकर 4020 रह गये हैं। आज अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर समेत कई जिलों में महामारी से मरीजों की मौत हुई। संक्रमण के नए मामलों में पटियाला में 38, लुधियाना में 32 और होशियारपुर में 23 नये मरीजों का पता चला। राज्य में संक्रमण दर 0.58 फीसदी है।

बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार को 641 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5,74,872 हो गई है। उसमें बताया गया है कि राज्य में 120 मरीजों की हालत नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर हैं।

बुलेटिन के अनुसार, अबतक 1,07,64,272 नमूनों का जांच के लिए संग्रहण किया जा चुका है।

इस बीच, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के 15 और मरीजों की पुष्टि हुई है जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,624 हो गयी। केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, यहां मृतक संख्या 807 बनी हुई है और बीते 24 घंटों में किसी संक्रमित मरीज की जान जाने की खबर नहीं है।।

बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 203 रह गयी है। साथ ही, 37 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 60,614पहुंच गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\