गुवाहाटी, नौ जुलाई असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 294 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,26,244 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से शनिवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी गई।
असम में पिछले पांच महीनों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए नए मामलों की यह सबसे अधिक संख्या है।
बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में असम में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6,642 पर पहुंच गई। वहीं, राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 11.20 प्रतिशत हो गई है।
एक दिन पहले असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 273 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 10.38 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
बुलेटिन में बताया गया है कि कामरूप मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 92 नए मामले सामने आए। वहीं, असम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,370 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,16,883 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं, जिससे वहां ठीक होने वालों की दर 98.71 प्रतिशत हो गई है।
राज्य में अब तक लगभघ 2.14 करोड़ लोग पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण करवा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY