उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में तबलीगी जमात के 2,931 लोग
जमात

लखनऊ, 10 मई उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में तबलीगी जमात के 2,931 लोगों की पहचान हुई है और इनमें से 2,670 को पृथक-वास में भेजा गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "20 जनपदों में तबलीगी जमात के 2,931 लोगों की पहचान हुई है। इनमें से 2,670 को पृथक-वास में भेजा गया है।"

अवस्थी ने कहा, "साथ ही जमात के 325 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 44 प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है।"

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 71 जनपदों के 308 थानाक्षेत्रों में 467 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। इनमें आठ लाख 77 हजार मकान और करीब 49 लाख लोग हैं।’’

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन चार से पांच हजार कोरोना संक्रमितों के नमूनों की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे बढ़ाकर 10 हजार करने का करने का निर्देश दिया है।

अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक धारा 188 के तहत 41, 258 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 35,04,919 वाहनों की सघन जांच में 37, 999 वाहन जप्त किये गये। जांच अभियान के दौरान 16, 79, 08, 572 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2, 20, 724 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 768 लोगों के खिलाफ 603 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 278 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 467 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 2028 है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 23, 246 वाहनों का चालान करते हुए 1444 वाहन जब्त किये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)