West Bengal: दुकान लगाने को लेकर हुई झड़प के संबंध में 29 लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दो समूहों के बीच हुई झड़पों के सिलसिले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. डायमंड हार्बर जिला पुलिस ने बताया कि रवींद्रनगर थानाक्षेत्र के महेशतला में स्थिति अब नियंत्रण में है. महेशतला में बुधवार को झड़पें हुई थीं.

कोलकाता, 12 जून : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दो समूहों के बीच हुई झड़पों के सिलसिले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. डायमंड हार्बर जिला पुलिस ने बताया कि रवींद्रनगर थानाक्षेत्र के महेशतला में स्थिति अब नियंत्रण में है. महेशतला में बुधवार को झड़पें हुई थीं. पुलिस ने ‘एक्स’ पर बताया, “झड़पों के सिलसिले में तीन मामले दर्ज कर अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.” पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि रवींद्रनगर थानाक्षेत्र में स्थिति अब ‘पूरी तरह नियंत्रण में’ है.

पुलिस ने बताया, “क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू है.” दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद ने तेजी से उग्र रूप धारण कर लिया, जिससे इलाका संघर्ष के मैदान में तब्दील हो गया. कोलकाता के निकट रवींद्रनगर क्षेत्र में बुधवार को उस समय तनाव बढ़ गया,जब दो समूहों के बीच हिंसक झड़प ने व्यापक टकराव का रूप ले लिया. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रेत माफियाओं ने ग्रामीणों पर चलाई गोली, मारपीट में तीन लोग घायल

इस हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई, जिसके कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. देखते ही देखते मामले ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया. पुलिस ने बताया कि झड़पों में पांच लोग घायल हुए हैं. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संघर्षग्रस्त क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उस पर स्थानीय मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.

Share Now

\