पुडुचेरी, दो मार्च पुडुचेरी में मंगलवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,763 हो गयी है।
हालांकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है और मृतक संख्या 669 बनी हुई है।
नए मामले पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों (आठ-आठ मामले) और माहे (13 मामले) से सामने आए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संक्रमण के कुल 39,763 मामले सामने आये हैं, 174 मरीज उपाचाराधीन हैं और 38,920 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अब तक 6.31 नमूनों की जांच हुई है और और 5.87 लाख नमूनों में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई है।
पुडुचेरी में मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.68 प्रतिशत और 97.88 प्रतिशत है।
अब तक 9,668 स्वास्थ्यकर्मियों, 1,033 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण हुआ है।
60 साल से अधिक उम्र के और गंभीर रोग से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू किये गये टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत 36 लोगों का टीकाकरण हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY