नयी दिल्ली, एक सितंबर दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 271 नए मामले मिले तथा संक्रमण के कारण तीन मरीज़ों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 2.07 फीसदी पर आ गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 13,096 नमूनों की जांच की गई थी।
दिल्ली में बुधवार को 377 मामले मिले थे और दो संक्रमितों की जान गई थी तथा संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत थी।
बुलेटिन में बताया गया है कि बृहस्पतिवार को 271 और मरीज़ मिलने के बाद कुल मामले 19,99,888 हो गए जबकि मृतक संख्या 26,472 पहुंच गई है।
उसमें बताया गया है कि शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 1621 रह गई है जो एक दिन पहले 2,012 थी। वहीं 1162 मरीज़ घर में पृथकवास में हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, विभिन्न अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए आरक्षित 9405 बिस्तरों में से 211 पर ही संक्रमित भर्ती हैं।
उसमें यह भी बताया गया है कि शहर में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 173 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)